shivpuri

नरवर विकासखंड के डिकवास गांव में चोरों ने छः सात घरों में दिया लाखों की चोरी को अंजाम

नरवर विकासखंड के डिकवास गांव में चोरों ने छः सात घरों में दिया लाखों की चोरी को अंजाम

शिवपुरी:नरवर विकासखंड के डिकवास गांव में चोरों ने छः सात घरों में दिया लाखों की चोरी को अंजाम।नरवर विकासखंड के मगरौनी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम ढिगवास मे आज रात्रि में चोरों ने सात घरो के ताले तोडकर लाखों की चोरी को अंजाम दे दिया।जिसमें लगभग दो लाख रुपये की नगदी सहित सोने चांदी के जेवरात भी चोरी हो गए हैं।मगलसिंह रावत ने बताया कि मेरे घर से तीन सोने हार, सोने की चैन , पायल एंव 25000 रूपेय ले गए चोर।वहीं धनपाल रावत ने बताया कि मेरे घर से एक लाख रुपये एंव एक सोने की चैन मंगलसूत्र पायल एंव कई किलो घी भी ले उड़े चोर। चोरी की सूचना मिलते मगरोनी चौकी प्रभारी मुकेश दुवेलिया अपनी टीम व स्फनर डॉग को लेकर पहुचे घटना स्थल का जायजा लेने के बाद चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close