5 वर्षीय नन्हीं बच्ची हुमैरा ने रोजा रखकर मांगी दुनिया में अमन चैन एवं कोरोना महामारी के खात्मे की दुआ
5 वर्षीय नन्हीं बच्ची हुमैरा ने रोजा रखकर मांगी दुनिया में अमन चैन एवं कोरोना महामारी के खात्मे की दुआ

शिवपुरी:5 वर्षीय नन्हीं बच्ची हुमैरा ने रोजा रखकर मांगी दुनिया में अमन चैन एवं कोरोना महामारी के खात्मे की दुआ।शिवपुरी शहर के जवाहर कॉलोनी में रहने वाली हुमैरा खान /पुत्री आरिफ खान 5 वर्षीय बच्ची ने रोजा रखकर अपने मुल्क हिंदुस्तान और दुनिया के लिए अमन-चैन और कोरोना जैसी महामारी से हिफाजत के लिए मांगी अल्लाह से दुआ । माता-पिता के लाख मना करने के बावजूद भी , नन्ही बिटिया ने अल्लाह के लिए रखा रोजा। इस महामारी को देखते हुए नन्ही बालिका ने रोजा रखकर अल्लाह को बताया अपना दुख ।
इसके साथ इंसानों पर रहम और करम करने की खासकर की दुआ। ऐसा सुनते ही ,लोगों ने मुबारकबाद एवं शुभकामनाएं की पेश। इसके साथ नन्ही हुमैरा का रोजा रखने के उपरांत, लोगो ने उपहारों की पेशकश की । इसके साथ बच्ची की हिम्मत की की गई सराहना। और 5 वर्षीय बच्ची का रोजा रखना शहर में पूरे दिन बना रहा चर्चा का विषय ।