Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीती

विधानसभा चुनाव में जीत के बाद पहली बार चित्रकूट पहुंचेंगे CM योगी, इस दौरे की यह है खास वजह

डेस्क : भारत A To Z न्यूज़

सीएम योगी आदित्यनाथ विधानसभा चुनाव 2022 जीतने के बाद पहली बार चित्रकूट दौरे पर आए हैं. चित्रकूट में सीएम योगी वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत पौधा लगाएंगे. और प्रदेश में वृक्षारोपण जन आंदोलन की शुरुआत करेंगे. इसको लेकर चित्रकूट प्रशासन ने तैयारी लगभग पूरी कर ली है.

चित्रकूट में लगाए जाएंगे 69 लाख पौधे

कार्यक्रम में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत सीएम योगी पौधा लगाएंगे. इसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे. पूरे प्रदेश में 35 करोड़ पौधे लगाए जाने हैं। जिसका शुभारंभ सीएम योगी चित्रकूट से करेंगे. इस स्थान पर प्रशासन का 20 हजार पौधा लगाने का लक्ष्य है जबकि जनपद में करीब 69 लाख पौधे रोपे जाने हैं. आज पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण कार्यक्रम मनाया जाएगा जिसमें 35 करोड़ पौधा लगाकर रिकॉर्ड बनाया जाएगा. इस कार्यक्रम के तहत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल लखनऊ में पौधा लगाएंगी.

योजना के लाभार्थियों को सर्टिफिकेट बांटेंगे सीएम

एडीजी प्रेम प्रकाश ने सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि पुख्ता इंतजाम किए हैं. सीएम योगी हेलीकॉप्टर से चित्रकूट के सहरिन गांव पहुंचेंगे. वहां वह सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. और केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लाभार्थियों को सर्टिफिकेट बांटेंगे. फिलहाल प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम  किए हैं.

 

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close