राष्ट्रीय पक्षी मोर को जंगली जानवरों ने किया घायल उपचार को लेकर पशु चिकित्सालय में लटकता हुआ मिला ताला
राष्ट्रीय पक्षी मोर को जंगली जानवरों ने किया घायल उपचार को लेकर पशु चिकित्सालय में लटकता हुआ मिला ताला

उन्नाव:राष्ट्रीय पक्षी मोर को जंगली जानवरों ने किया घायल उपचार को लेकर पशु चिकित्सालय में लटकता हुआ मिला ताला।उन्नाव में राष्ट्रीय पक्षी को जंगली जानवरों ने किया था घायल वही वन दरोगा अशोक पांडे मौके पर पहुंचे घायल राष्ट्रीय पक्षी को तत्काल पशु चिकित्सालय मियागंज लेकर पहुंचे।वहां पशु चिकित्सालय के गेट पर लटका था ताला वन दरोगा अशोक पांडे घंटों धूप में करते रहे इंतजार ,,पर ताला नहीं खुला वही हमारे संवाददाता ने जब उपजिलाधिकारी हसनगंज से बात की और घटित घटना की पूरी जानकारी दी उन्होंने पशु चिकित्सालय खुलवाने का आश्वासन दिया तब जाकर एक कर्मचारी वहां पहुंचा पर महाशय जी ने मानो गेट न खोलने की कसम खा रखी थी पर महाशय जी ने गेट नहीं खोला।
अस्पताल की बाउंड्री फांद कर घंटों बाद मेडिसिन निकाली आप लोग टेलीविजन स्क्रीन पर साफ तौर से देख और सुन सकते हैं किस प्रकार से महाशय जी अस्पताल की बाउंड्री फांद रहे हैं अब देखना यह है कि ऐसे घर बैठे तनख्वाह लेने वाले पशु चिकित्सकों पर क्या कोई कार्यवाही होगी यदि समय रहते ही राष्ट्रीय पक्षी को इलाज मिल जाता तो उसकी जान बच सकती थी । महाशय जी ने मेडिसिन निकालकर इलाज करने के इरादे से आए तो घायल राष्ट्रीय पक्षी के साथ सेल्फी लेने में ही व्यस्त रहें।आखिर राष्ट्रीय पक्षी को समय से इलाज न मिलने से उसकी जान चली ही गई।वहीं वन दरोगा अशोक पांडे ने विधिक कार्यवाही करके राष्ट्रीय पक्षी को दफना दिया।




