एक बार फिर नर्वल पुलिस अपने कारनामो के चलते सुर्खियों में
एक बार फिर नर्वल पुलिस अपने कारनामो के चलते सुर्खियों में

कानपुर:एक बार फिर नर्वल पुलिस अपने कारनामो के चलते सुर्खियों में।हाल ही में नर्वल पुलिस के दीवान पर एक युवक द्वारा मारपीट का आरोप लगाकर उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई थी जिसकी जांच भी अभी चल रही है एक सप्ताह भी नहीं बीता की नर्वल पुलिस की दूसरी करतूत सामने आ रही है।नर्वल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बारादरी में दो पक्षों में विवाद हो गया था जिसके बाद पुलिस रात्रि में बल का प्रयोग करते हुए घर में घुसकर वृद्ध महिला को बाल पकड़कर मारा पीटा तथा महिला के पति व पुत्रों को मारते हुए थाने ले गई युवकों को कपड़े तक नहीं पहन ने दिए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पूरे मामले में थाना अध्यक्ष ने पर्दा डालने की कोशिश की तथा पीड़ित परिवार को उच्चाधिकारियों से शिकायत ना करने का दबाव बनाया और मामले को रफा-दफा करने की बात कही।नर्वल पुलिस की कार्यशैली पर लगातार सवाल उठते रहते हैं वहीं पीड़ित ने कहा कि मामले की जांच के लिए उच्चाधिकारियों की चौखट पर गुहार लगाएगा।