bollywood

बालवीर एक्टर देव जोशी करेंगे चांद की सैर,सिद्धार्थ शुक्ला के बर्थडे पर इमोशनल हुईं,पैपराजी ने छुए कांतारा फेम ऋषभ शेट्टी के पैर शहनाज गिल,सोनारिका ने विकास संग की सगाई

अनुष्का-विराट की शादी को पूरे हुए 5 साल,मलाइका अरोड़ा से नाराज हुई नोरा फतेही!,पठान फिल्म का पहला गाना हुआ रिलीज,प्रीति जिंटा मस्ती भरे अंदाज में आई नजर

  1. बालवीर एक्टर देव जोशी करेंगे चांद की सैर
  2. सब टीवी के फेमस टीवी शो ‘बालवीर’ में बालवीर का किरदार निभाने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट देव जोशी जल्द चांद की सैर पर जाने वाले हैं… ट्रिप पर जाने वाले लोगों को शॉर्ट लिस्ट कर लिया गया है, जिसमें देव का नाम भी शामिल हैं… इस बात की जानकारी खुद देव ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है… डियर मून प्रोजेक्ट के तहत देव सबसे कम उम्र में स्पेस पर जाने वाले व्यक्ति बन जाएंगे… दरअसल जापान के बिलेनियर यासुका मीजावा ने डियर मून मिशन की शुरुआत की थी… उन्होंने चांद की सैर पर जाने वाले इच्छुक लोगों से रजिस्ट्रेशन मांगे थे। दुनिया भर से कुल 3 लाख रजिस्ट्रेशन आए थे, जिनमें सबसे ज्यादा संख्या भारतीयों की थी… 3 लाख लोगों में कुल 8 लोगों को चुना गया है, जिसमें देव जोशी का नाम भी शामिल है, वो इस ट्रिप के लिए बेहद एक्साइटेड हैं… पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- मैं शब्दों में अपनी खुशी को बयां नहीं कर सकता हूं। ये फीलिंग सबसे अलग एक्स्ट्राऑर्डिनरी, अविश्वसनीय है… इस खास प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने पर मुझे गर्व है, जिंदगी ने हमेशा नई अपॉर्चुनिटी देकर मुझे सरप्राइज किया है और ये अब तक की सबसे बड़ी चीज है। देव ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी पोस्ट शेयर की है।ट्विटर पर देव ने लिखा- ‘इस खबर को आप सभी के साथ शेयर करते हुए गर्व महसूस हो रहा है। हम सब कलाकार है और हम सभी चांद पर जा रहे हैं।

 

  1. सिद्धार्थ शुक्ला के बर्थडे पर इमोशनल हुईं शहनाज गिल

सिद्धार्थ शुक्ला की आज बर्थ एनिवर्सरी है… इस मौके पर शहनाज गिल ने उन्हें सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखकर याद किया है… शहनाज ने केक की भी फोटो शेयर की है, जिस पर सिड लिखा हुआ है… इसके साथ ही शहनाज ने सिद्धार्थ गले लगाए भी एक फोटो शेयर की है.. शहनाज ने सिद्धार्थ की फोटो शेयर कर लिखा, ‘मैं तुमसे फिर मिलूंगी… इन चंद शब्दों में शहनाज ने अपने दिल की बात लिख दी है… शहनाज का ये पोस्ट देख कर लग रहा है कि वो सिद्धार्थ को बहुत मिस कर रही हैं… शहनाज का ये पोस्ट देखने के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक रिएक्ट कर रहे हैं और उनसे स्ट्रांग रहने की अपील कर रहे हैं… जहां एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा, ‘हां। और वो हमेशा हम सभी के दिलों में रहेंगे।’ शहनाज और सिद्धार्थ ‘बिग बॉस 13’ में साथ नजर आए थे। शो में ही दोनों की अच्छी दोस्ती हुई और दोनों की नजदीकियां बढ़ गई थीं। इसमें सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया था। शो के बाद भी दोनों को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता था..

  1. पैपराजी ने छुए कांतारा फेम ऋषभ शेट्टी के पैर

कांतारा के बाद ऋषभ शेट्टी के सितारे बुलंदियो पर हैं… उनकी फिल्म कांतारा ने उन्हें एक अलग पहचान दिला दी है… इस फिल्म के बाद वो रातों-रात सुपरस्टार की कैटेगरी में शामिल हो गए हैं… अब हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पैपराजी उनका पैर छुते दिख रहा है। ऋषभ शेट्टी ने भी मुस्कुराते हुए उस पैपराजी को उठाया। ऋषभ शेट्टी इस दौरान नीले रंग के कुर्ते और लुंगी में हमेशा की तरह एटरेक्टिव दिख रहे हैं… सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है… सोशल मीडिया यूजर्स भी पैपराजी और ऋषभ शेट्टी के बीच हुए इस मोमेंट को काफी ज्यादा एंजॉय कर रहे हैं… ऋषभ शेट्टी के इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के काफी सारे रिएक्शन्स आ रहे हैं… एक यूजर ने लिखा- ऋषभ शेट्टी ने जो चीज बना दी है उसके लिए मैं भी उनके पैर छू सकता हूं…

  1. सोनारिका ने विकास संग की सगाई

टीवी एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया ने अपने बॉयफ्रेंड विकास पराशर के साथ रोका कर लिया है.. हाल ही में अपनी सेरेमनी की फोटो शेयर करते हुए सोनारिका ने इस रिश्ते पर लाइफटाइम की मोहर लगा दी है… सोनारिका ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जो बेहद खूबसूरत हैं… इन फोटोज में सोनारिका और विकास के परिवार वाले नजर आ रहे हैं… समुद्र किनारे की ये रोमांटिक तस्वीरें बेहद खूबसूरत लग रही हैं… सोनारिका भदौरिया और विकास एक-दूसरे को 7 साल से डेट कर रहे है… आखिरकार अब जाकर इन दोनों ने अपने रिश्ते में नया मोड़ दिया है… सोनारिका और विकास ने कुछ समय पहले ही सगाई की थी, जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं… फैंस कपल की फोटो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं… सोनारिका ने टीवी शो देवों के देव महादेव टीवी शो से घर-घर में अपनी पहचान बनाई हैं… इसके अलावा वो पृथ्वी वल्लभ: इतिहास भी, रहस्य भी’, इश्क में मरजावां जैसे कई टीवी सीरियल्स में बेहतरीन काम किया है…

  1. अनुष्का-विराट की शादी को पूरे हुए 5 साल

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी को पांच साल पूरे हो गए हैं… इस मौके पर कपल ने बेहद अनोखे अंदाज से एक-दूसरे को एनिवर्सरी विश की है… जहां विराट ने अपनी लाइफ पार्टनर के साथ रोमांटिक फोटो साझा की, तो वहीं अनुष्का मीम्स और फोटोज के साथ विराट को यूनिक अंदाज में विश किया है… कपल की एनिवर्सरी की फोटोज बेहद सुर्खियों में हैं… अनुष्का ने एक साथ कुल 7 तस्वीरें पोस्ट की, हर फोटो के साथ उन्होंने एक-एक कैप्शन भी मेंशन किया… अनुष्का ने इस खास पोस्ट में लिखा- ‘हमारे प्यार को सेलिब्रेट करने और प्यारी तस्वीरों को पोस्ट करने का इससे बेहतर दिन भला क्या हो सकता है? माय लव’ आप अपने अतरंगी एक्सप्रेशन्स से मेरी ज्यादातर फोटोज को अन पोस्टेबल बनाते हुए।’ तस्वीर 7- हमारी शादी की साल गिरह मुबारक हो। मेरे प्यार- आज, कल और हमेशा।’ अनुष्का के इस पोस्ट पर विराट ने रिएक्ट करते हुए लिखा- ‘निश्चित ही आपके पास मेरी सबसे बेहतरीन तस्वीरें हैं।’ अनुष्का द्वारा शेयर की गई इन फोटोज पर फैंस जमकर रिएक्टर कर रहे हैं। सभी कपल को उनकी शादी की 5वीं एनिवर्सरी पर उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।

  1. मलाइका अरोड़ा से नाराज हुई नोरा फतेही!

‘मूविंग इन विद मलाइका’ का नया प्रोमो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया. प्रोमो में मलाइका अरोड़ा, नोरा फतेही और कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस से मिलती दिख रही है. मलाइका कहती है, मैंने उसके साथ कई बार काम किया है, मुझे लगा कि वह थोड़ी गर्म और थोड़ी नरम स्वभाव वाली इंसान है. इस बीच तीनों साथ में बैठे दिखते है. टेरेंस फिल्म दिल से का गाना छैंया छैंया पर दोनों को डांस करने का आइडिया देते है, लेकिन इस बात से नोरा सहमत नहीं दिखती. प्रोमो में नोरा फतेही कहती है, मुझे खुद को भी वैल्यू देना है. जिसके बाद नोरा उठती है और चली जाती है. टेरेंस उन्हें मनाने के लिए उनके पीछे जाते दिखते है, लेकिन मलाइका पूरे एटीट्यूड के साथ वही बैठी दिखती है. हालांकि कौन सी बात पर नोरा अपसेट हुई ये क्लियर नहीं हुआ. पूरी बात जानने के बाद पूरे एपिसोड का इंतजार करना होगा. इसपर यूजर्स रिएक्ट कर रहे है.

  1. पठान फिल्म का पहला गाना हुआ रिलीज

    साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान का पहला गाना ‘बेशरम रंग’ रिलीज हो गया है. गाने को ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं. वीडियो में दीपिका पादुकोण और शाहरुख की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री कमाल की लग रही है. वहीं दीपिका के हॉट लुक्स की बात करें तो एक्ट्रेस अलग-अलग रंग की स्विमसूट में कहर ढा रही है. उनका ये अंदाज फैंस का दिल जीत रहा है. शाहरुख खान की फिल्म का ये गाना स्पेन के खूबसूरत लोकेशन पर शूट किया गया है. यशराज बैनर्स में बनी ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म को हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म बताया जा रहा है. इसमें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में है. पठान में सलमान खान कैमियो करते नजर आएंगे.

8. प्रीति जिंटा मस्ती भरे अंदाज में आई नजर

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा कुछ दिन पहले ही भारत पहुंची हैं और उन्होंने कुछ और तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वो मुंबई में बोटिंग का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं. इसके अलावा कुछ तस्वीरों में वो अपने दोस्तों के साथ भी पोज देती नजर आ रही हैं. उनकी तस्वीरें और वीडियोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. प्रीति जिंटा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बोटिंग करती दिख रही हैं. वो वीडियो में सेल्फी लेती दिख रही हैं. इसके अलावा उन्होंने कुछ स्टिल फोटो शेयर की है जिसमें वो सुजैन खान और उनके ब्वॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी संग दिख रही हैं. वो अपने कुछ और दोस्तों संग इस पल को इंज्वॉय करती दिख रही हैं. तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,’ सबसे अच्छे मिलन सहज होते हैं. इतने मजेदार समय के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. मैं बहुत खुश हूं कि मुझे इस बवंडर ट्रिप पर अपने इतने सारे दोस्तों से मिलने का मौका मिला.’ इसके अलावा उन्होंने एक और तस्वीर साझा की है जिसमें वो ताज होटल के सामने पोज दे रही हैं. उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में ‘वाह ताज’ लिखा. उनकी तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, वाह. ताज के सामने प्रीति जिंटा. आपकी सबसे खूबसूरत तस्वीरों में से एक. एक यूजर ने लिखा, डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा. एक यूजर ने लिखा, आप बॉलीवुड की सबसे गार्जियस क्वीन हो. उनकी तस्वीर पर फैंस दिल वाला इमोजी शेयर कर रहे हैं.

  1. जैकलीन फर्नांडीज के खिलाफ आरोपों पर बहस पूरी

200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज आज दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची थी. यहां आज उनकी जमानत पर बहस पूरी हो गई है. कोर्ट ने संक्षिप्त सुनवाई के बाद मामले की सुनवाई 20 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी है. इससे पहले नवंबर में, दिल्ली की एक अदालत ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को यह कहते हुए जमानत दे दी थी कि जांच के दौरान आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया था, यह जमानत देने का मामला बनता है. अभियोजन पक्ष द्वारा आरोप बिंदु पर बहस तैयार करने के लिए समय मांगे जाने के बाद 24 नवंबर को दिल्ली की अदालत ने मामले में बहस 12 दिसंबर के लिए स्थगित कर दी थी.

 

  1. नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ पहली बार स्पॉट हुईं बेटी शोरा

रविवार यानी कल एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को पहली बार अपनी बेटी के साथ स्पॉट किया है। यह पहला मौका था जब शोरा को सार्वजनिक रूप से कैमरे पर देखा गया था। नवाज ने बेटी के साथ पैपराजी के सामने पोज भी दिए। सोशल मीडिया पर पिता-बेटी का यह वीडियो सुर्खियों में है। फैंस शोरा के सिंपल लुक की तारीफ कर रहे हैं। वीडियो में नवाज जहां ब्लैक हुड और मैचिंग पैंट में दिखाई दे रहे हैं। वहीं उनकी बेटी डेनिम जैकेट में नजर आ रही हैं… वीडियो देखने के बाद से ही फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा- कितनी सिंपल फैमिली है। दूसरे यूजर्स ने लिखा- ‘बहुत सुंदर है मैंने पहली बार इसे देखा है। कई यूजर्स शोरा के इस वीडियो पर हार्ट इमोजी शेयर करते हुए उन पर प्यार बरसा रहे हैं।’ वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में नवाजुद्दीन की आखिरी फिल्म हीरोपंती 2 थी। फिल्म में वो विलन की भूमिका निभाते हुए नजर आए थे। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। वहीं उनकी अगली फिल्म हड्डी है, जो 2023 में रिलीज होगी

 

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close