Unnao

आगामी पर्व को देखते हुए मोहान चेयरमैन हयात रसूल व अधिशासी अधिकारी संतोष चौधरी ने लोगों से अपील की

आगामी पर्व को देखते हुए मोहान चेयरमैन हयात रसूल व अधिशासी अधिकारी संतोष चौधरी ने लोगों से अपील की

उन्नाव:आगामी पर्व को देखते हुए मोहान चेयरमैन हयात रसूल व अधिशासी अधिकारी संतोष चौधरी ने लोगों से अपील की ।समय समय पर किया जाता है ब्लीचिंग पाउडर व दवा का छिड़काव।पूरा मामला उन्नाव की नगर पंचायत मोहान में मोहान चेयरमैन हयात रसूल व मोहान अधिशासी अधिकारी संतोष चौधरी ने आगामी पर्व को देखते हुए लोगों से अपने अपने घरों में त्यौहार मनाने को लेकर अपील की और कहा सभी लोग अपने अपने घरों में सुरक्षित तरीके से त्यौहार में क्योंकि इस समय हमारा देश क्रोना वायरस की चपेट से गुजर रहा ताकि हम सभी लोग अपने अपने घरों में रहकर सुरक्षित रह सके।

समय-समय पर मास्क वितरण का भी कार्यक्रम सुचारू रूप से चलता रहता है।वही भ्रमण के दौरान मोहान चेयरमैन हयात रसूल अधिशासी अधिकारी संतोष चौधरी ने सभी नगर वासियों से अपील की कि आप सभी लोग अपने-अपने घरों में सुरक्षित रहें घर से बाहर बिल्कुल न निकले आवश्यक कार्य पड़ने पर ही निकले घर से निकलने से पहले मास्क अवश्य लगाए।दो गज की दूरी बना कर अवश्य रखें समय-समय पर सैनिटाइज करते रहें मातृ सुरक्षा ही आपका बचाओ है सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित करें इस तरीके से सभी नगर वासियों से कहां मेरी इस अपील को स्वीकार करने की कृपा करें।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close