सुनील गावस्कर भड़के डेविड वार्नर पर की गई कार्रवाई पर
सुनील गावस्कर भड़के डेविड वार्नर पर की गई कार्रवाई पर

सुनील गावस्कर भड़के डेविड वार्नर पर की गई कार्रवाई पर।आइपीएल 2021 को जब स्थगित किया गया तब सनराइजर्स हैदराबाद की स्थिति काफी खराब दिख रही थी। डेविड वार्नर की कप्तानी में इस टीम का प्रदर्शन लगातार खराब हो रहा था।डेविड वार्नर से कप्तानी छीन ली गई थी और इस पर काफी चर्चा भी हुई ।नील गावस्कर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।गावस्कर ने कहा कि, हैदराबाद की टीम को अब ये सोचने का मौका मिलेगा कि उन्होंने ना सिर्फ वार्नर से कप्तानी वापस ले ली बल्कि उन्हें प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया।
वो रन जरूर बना रहे थे, लेकिन पहले की तरह उनसे रन नहीं बन पा रहे थे पर वो टीम के लिए काफी कीमती थे। उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जाना अजीब था क्योंकि अगर वो कप्तान नहीं थे तो बतौर बल्लेबाज टीम के लिए काफी कीमती हो सकते थे। वार्नर को कप्तानी से हटाने का फैसला सही था या फिर गलत इस पर काफी लंबे समय तक चर्चा हो सकती है।