Amethi

अँगूठा लगवाने के बाद भी कोटेदार नही बाँट रहा राशन

अँगूठा लगवाने के बाद भी कोटेदार नही बाँट रहा राशन

अमेठी:अँगूठा लगवाने के बाद भी कोटेदार नही बाँट रहा राशन।जिले की ग्राम सभा आलमपुर कोटेदार अकबाल बहादुर सिंह ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली का राशन माह अप्रैल मे हीलाहवाली कर नही बाँटा जिसको लेकर ग्रामीणो ने विरोध जताया । फिंगर लगवाने के बावजूद राशन मे घपलेबाजी किये जाने से कोटेदार की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट समस्त ग्रामीणो ने जताया बिरोध ।कोटेदार के नुमाइंदे ग्रामीणों को दे रहे धमकी ।ग्रामीण विनोद गुप्ता विजय प्रकाश ,अधिवक्ता गौरी शंकर शुक्ल धनीराम एवं पूर्वप्रधान जवाहर लाल गुप्ता समेत समस्त नागरिकों ने. लामबंद होकर प्राथमिक साक्ष्यों के आधार पर खाद्य आपूर्ति निरीक्षक योगेश वर्मा से कोटेदार से ग्रामीणों ने शिकायत की है पूर्ति निरीक्षक ने ग्रामीणों को राशन बितरण कराने का भरोसा दिलाया है ।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close