
कानपुर:दबंगो द्वारा जबरन किया जा रहा जमीन में कब्जा।कानपुर नौबस्ता क्षेत्र के गल्लामंडी स्थित सब्जी मंडी के पास क्षेत्र के दबंगो द्वारा जबरन जमीन में कब्जा करने का मामला सामने आया है,वही पीड़ित प्रीति वर्मा ने बताया की 2019 में मेरे एक प्लाट में क्षेत्र के लाखन सिंह,सौरभ सिंह, दिनेश सिंह द्वारा जमीन कब्जा किया गया था , जिसमे तत्कालीन सीओ गोविंद नगर चंक्रेश तिवारी द्वारा जांच कर मुकदमा दर्ज कराया था, और चार्ज शीट लगाए थी वही पीड़ित ने बताया की एक फिर 30 अप्रैल को मेरी जमीन में कब्जा करने आए थे जिसमे मेरी बहन भाई और माता पिता को मारा था फिर पुलिस की सूचना दी तब तक भाग गए थे।
पुलिस ने आरोपियों की खुला छोड़ है कभी भी हमारी जान जा सकती है, वही जब पुलिस ने जांच कराई तो एसडीएम और जिला अधिकारी द्वारा साफ निर्देश दिया गया था की जमीन के स्वामी प्रीति वर्मा है फिर भी पुलिस की सांठ गांठ से दबंगो द्वारा जमीन कब्जाने का काम चल रहा है, वही पीड़ित ने माहामारी वजह से तहरीर न देकर ऑनलाइन आईजीआरएस की थी लेकिन पुलिस द्वारा आईजीआरएस कोई आख्या नही लगाई न मुकदमा लिखा गया ऐसे में पीड़ित डर डर की ठोकर खाने में मजबूर है।




