ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में धुत्त होकर निर्वस्त्र पड़ा मिला कृषि मण्डी का चपरासी
ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में धुत्त होकर निर्वस्त्र पड़ा मिला कृषि मण्डी का चपरासी
बुलन्दशहर:ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में धुत्त होकर निर्वस्त्र पड़ा मिला कृषि मण्डी का चपरासी।निर्वस्त्र (नग्न) होकर घंटों करता रहा राहगीरों को परेशान, काफी देर चला शराबी चपरासी का हाई-वोल्टेज ड्रामा।
वायरल वीडियो में निर्वस्त्र (नग्न) अवस्था में मण्डी परिसर के शौचालय में पड़ा दिख रहा है नसेड़ी चपरासी।उसके इस कृत्य का वीडियो हुआ वायरल।वायरल वीडियो में उच्चधिकारीयों को भी गाली-गुफ़्तार बोलता साफ़ दिख रहा है आरोपित चपरासी।
पूर्व में भी कई बार दारू के नशे में लोगों के साथ अभद्रता कर चुका है शराबी चपरासी।बुलन्दशहर के गुलावठी कृषि उत्पादन मण्डी समिति में बतौर चपरासी तैनात अमित शर्मा बताया जा रहा है, वीडियो में दिख रहा शख्स।बार-बार के कृत्यों से तंग आकर मंडी सचिव के द्वारा पहले भी चपरासी के स्थानांतरण की अधिकारीयों से की जा चुकी है मांग, लेकिन अभी तक नहीं हुई कोई कार्रवाई।