रवि शास्त्री टीम इंडिया के शीर्ष पर पहुंचने पर बोले हर बाधा पारकर बने नंबर वन
रवि शास्त्री टीम इंडिया के शीर्ष पर पहुंचने पर बोले हर बाधा पारकर बने नंबर वन

रवि शास्त्री टीम इंडिया के शीर्ष पर पहुंचने पर बोले हर बाधा पारकर बने नंबर वन।रवि शास्त्री का कहना है कि टीम दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम का दर्जा पाने की हकदार थी, क्योंकि उसने यह उपलब्धि हर बाधा को पार करके हासिल की है। भारत कुल 121 रेटिंग अंक लेकर शीर्ष पर है। इससे खुश शास्त्री ने ट्वीट करके कहा, ‘ इस टीम ने नंबर 1 का ताज हासिल करने के लिए अटूट दृढ़ संकल्प और फोकस दिखाया है। यह कुछ ऐसा है जिसे टीम ने ईमानदारी से हासिल किया है।
नियम बीच में बदल गए, लेकिन टीम इंडिया ने रास्ते में आई हर बाधा को पार किया। मेरी टीम ने कठिन समय में कड़ा क्रिकेट खेला। इस बिंदास टीम पर बहुत गर्व है।’ भारत के पूर्व कप्तान 2017 से भारतीय टीम के मुख्य कोच के रूप में काम कर रहे हैं। 2019 आइसीसी विश्व कप के बाद उन्हें विस्तार मिला है। भारत एक रेटिंग अंक लेकर कुल कुल 121 अंक लेकर शीर्ष पर है। उसके 24 मैचों में 2914 अंक रहे। वहीं, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत के खिलाफ खेलने जा रही न्यूजीलैंड के 120 अंक हैं।