दुबई में परिवार के साथ संजय दत्त ने सेलिब्रेट की ईद
दुबई में परिवार के साथ संजय दत्त ने सेलिब्रेट की ईद

दुबई में परिवार के साथ संजय दत्त ने सेलिब्रेट की ईद।शुक्रवार को देश में ईद के त्यौहार को काफी धूम-धाम से मनाया जा रहा है।लीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर अपने फैंस को ईद की मुबारक बाद दें रहे हैं।अभिनेता संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने ईद सेलिब्रेशन की झलक शेयर की है। इस तस्वीरों में संजय दत्त अपने परिवार के साथ नजर आ रहे हैं। पहली तस्वीर में संजय दत्त अपने बेटे के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में वो अपने दोनों बच्चों और पत्नी मान्यता दत्त के साथ नजर आ रहे हैं।
अभिनेता ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर फैंस को ईद की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्विटर पर ईद की मुबारकबाद देते हुए लिखा, ‘ईद हमेशा से प्यार, करूणा और कृतज्ञता के बारे में रही है। कृपया अपने आस-पास के सभी लोगों के प्रति दया का भाव रखें क्योंकि हमें इसकी अब पहले से कहीं ज्यादा जरूरत है। मैं सभी के स्वास्थ्य होने की प्रार्थना करता हूं।’



