
रायबरेली:एम्बुलेंस व फारचुनर में हुई ज़ोरदार टककर।रफ़्तार का कहर निरंतर बढ़ता ही जा रहा है ऐसा ही एक मामला आज भी देखने को मिला जब कोतवाली जगतपुर के ऊंचाहार रोड पर स्थित पुरानी अस्पताल के पास एक एम्बुलेंस व फॉरचुनर में जोरदार टककर हुई टककर के पश्चात एम्बुलेंस ड्राईवर मौके से फरार हो गया।दोपहर करीब 2:30बजे की है जब एम्बुलेंस चालक रोड क्रॉस कर रहा था तभी सामने से आ रही फॉर्चूनर कार अनियंत्रित होकर पास की एक गुमती से टकरा गई टककर के पश्चात स्थानीय लोगो में हड़कंप मच गया।
स्थानीय लोगो का कहना है की एम्बुलेंस चालक द्वारा अचानक तेज रफ़्तार में एम्बुलेंस मोड़ने की वजह से सामने से आ रही कार कण्ट्रोल से बाहर हो गई और जाकर गुमटी से टकरा गई। मिली जानकारी के अनुसार हादसे में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थित को संभाल लिया तत्पश्चात आगे की कार्यवाही की जा रही है।