खनियाधाना में महामारी में भी नहीं थम रही राशन सेल्समेन की कालाबाजारी सेल्समैन डाल रहे गरीबो के हक पर डांका
खनियाधाना में महामारी में भी नहीं थम रही राशन सेल्समेन की कालाबाजारी सेल्समैन डाल रहे गरीबो के हक पर डांका

शिवपुरी:खनियाधाना में महामारी में भी नहीं थम रही राशन सेल्समेन की कालाबाजारी सेल्समैन डाल रहे गरीबो के हक पर डाका।एक तरफ लॉकडाउन की मार तो दूसरी तरफ भ्रष्टाचार की मार मामला खनियाधाना में की शासकीय उचित मूल्य दुकानो पर जमकर भ्रष्टाचार का जहां सेल्समेन ने अधिकारियों सांठगांठ से करदी अब तक के 7 माह के राशन की कालाबाजारी कर दी है शिवपुरी जिले में लॉकडाउन के साथ ही कोरोना का संक्रमण अत्यधिक तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में शिवपुरी जिले के खनियाधाना में राशन की कालाबाजारी जोरों है खनियाधाना राशन कार्ड की कालाबाजारी से पूरी जनता वाकिफ है, कैसे वो अधिकारीयों और विक्रेताओं के हाथो से फिसलती हुई एक आम आदमी तक पहुचती है, किस मात्रा में पहुचती है|
जमीन पर मामला कुछ और ही नजर आता है।गरीबों के राशन की बेखौफ बंदरबांट हो रही है। जिन्हें गरीबों को राशन बांटने को रखा है वही जिम्मेदार विभागीय अधिकारी इस वैश्विक महामारी में भी राशन की कालाबाजारी करने में नहीं मान रहे कालाबाजारी कर रहे हैं। रविवार देर रात खनियाधना नदनवारा गांव में एक राशन डीलर को गाव के लोगो मे ही राशन की कालाबाजारी करते हुए पकड़ लिया। इससे जमकर हंगामा हुआ। पुलिस मौके पर पहुंच गई। राशन को समर्थन मूल्य पर हो रही खरीदी केंद्र पर बेचा जा रहा था।