Pratapgarh
फतनपुर के पाण्डेयतारा में दो भाइयों को गोली मारने का मामला
फतनपुर के पाण्डेयतारा में दो भाइयों को गोली मारने का मामला

प्रतापगढ़:फतनपुर के पाण्डेयतारा में दो भाइयों को गोली मारने का मामला।जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने आख़िलेश सिंह को घोषित किया मृत, जबकि उसका भाई उमेश गम्भीर हालत में प्रयागराज रेफर। घटना शाम 4 बजे की है जब दोनों भाई दुकान पर थे और दो बाइको पर चार अज्ञात लोगों ने दोनों को गोली मार दी। जिसके बाद आननफानन में दोनों को जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात रहा। घटना की जानकारी पर जिला अस्पताल पहुचे रानीगंज के चर्चित विधायक धीरज ओझा अपने ही शैली में नजर आए यहा संवेदनशीलता को छोड़ डॉक्टरों को देख लेने और ठीक कर देने की बाते करते रहे।



