Amethi

पुलिस उफ महानिरीक्षक ने किया सरैंया रामगढ गांव का मौका मुआयना

पुलिस उफ महानिरीक्षक ने किया सरैंया रामगढ गांव का मौका मुआयना

अमेठी:पुलिस उपमहानिरीक्षक ने किया सरैंया रामगढ गांव का मौका मुआयना ।अमेठी जिले मे 12 वर्षीय नाबालिग दलित किशोरी की रेप और हत्या के मामले में आज शनिवार को घटनास्थल पहुंचे आईजी रेंज अयोध्या डॉक्टर संजीव कुमार गुप्ता ने मुवाइना कर पीडितो के बयान दर्ज किये है ।आपको बता दे कि अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र में 12 वर्षीय नाबालिग दलित किशोरी की रेप और हत्या के मामले में आज शनिवार घटनास्थल पहुंचे आईजी रेंज अयोध्या डॉक्टर संजीव कुमार गुप्ता जहां पर उन्होंने घटनास्थल का मुआयना करते हुए परिजनों का अपने सामने दर्ज करवाया बयान । मामले की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए आईजी रेंज अयोध्या का यह दौरा माना जा रहा है बेहद खास। जामो थाना क्षेत्र अंतर्गत सरैया रामबक्स गढ़ गांव में 13 मई 2021 को हुई थी घटना।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close