स्वयं सेवको के साथ विमल द्विवेदी ने किया जरुतमंदो में भोजन, मास्क व दवा का वितरण
स्वयं सेवको के साथ विमल द्विवेदी ने किया जरुतमंदो में भोजन, मास्क व दवा का वितरण

उन्नाव:स्वयं सेवको के साथ विमल द्विवेदी ने किया जरुतमंदो में भोजन, मास्क व दवा का वितरण।सेवा कार्य के पाँचवे दिन भी हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री विमल द्विवेदी मंच के साथियों व स्वयं सेवकों के साथ जरुतमंदो मे निःशुल्क भोजन पैकेट, कोरोना किट दवा, मास्क, बिस्कुट व पानी का किया वितरण ।विमल द्विवेदी ने बताया कि कोरोना आपदा में आमजनमानस परेसान है व लॉक डाउन के कारण बीमार व तीमारदारों को भोजन,पानी व गरीबो को दवा का संकट है जिसको देखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आवाहन पर अनवरत पांचवें दिन भी सेवा कार्य जारी रहा व जरुतमंदो को आज भी 970 भोजन पैकेट , मास्क ,कोरोना किट(दवा) का वितरण किया गया व लोगो से कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की अपील की गयी ।
उन्होंने बताया कि जरुतमंदो को भोजन वितरण के साथ गर्मी को देखते हुए बेजुबान पसुओ के पानी पीने हेतु अलग अलग मुहल्लों में नाँद रखवाने का कार्य भी अनवरत जारी है।