
श्रावस्ती:शव को कब्र से निकाल कर भेजा मर्चरी। जिले के थाना मल्हीपुर क्षेत्र के भेलागांव में डीएम के निर्देश पर SDM व CO की उपस्थिति में पुलिस ने मृतका के शव को कब्र से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आपको बता दें कि मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भेला गांव की निवासी नीलम देवी पत्नी कमलेश कुमार की 20 अप्रैल को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी जिसका ससुरालवालों ने आनन फानन में अंतिम संस्कार कर दिया था मृतका के पिता अमेरिका प्रसाद मुंबई में रहकर मजदूरी करते थे।
घर वापस आने पर पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने मेरी लड़की को मारडाला है। जिस पर थाना मालीपुर में 5 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। वहीं पीड़ित ने जिलाधिकारी श्रावस्ती को प्रार्थना पत्र देकर पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की थी। जिस पर जिलाधिकारी के आदेश पर उप जिला अधिकारी जमुनहा प्रमेन्द्र कुमार व क्षेत्राधिकारी जमुनहा हौसला प्रसाद व प्रभारी निरीक्षक थाना मल्हीपुर दद्दन सिंह मौके पर पहुंचकर शव को कब्र से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।