Unnao
अधिशासी अधिकारी रुकमणी बिष्ट जी के निधन की खबर सुनकर नगर पंचायत मोहान में शोक की लहर
अधिशासी अधिकारी रुकमणी बिष्ट जी के निधन की खबर सुनकर नगर पंचायत मोहान में शोक की लहर

उन्नाव:अधिशासी अधिकारी रुकमणी बिष्ट जी के निधन की खबर सुनकर नगर पंचायत मोहान में शोक की लहर। मोहान से ट्रांसफर होकर लखनऊ की नगर पंचायत बंथरा में तैनात अधिशासी अधिकारी रुकमणी बिष्ट जी के निधन की खबर सुनकर नगर पंचायत मोहान में शोक की लहर दौड़ गयी । नगर पंचायत मोहान के मोहान चेयरमैन हयात रसूल ने शोक संवेदना व्यक्त की । और कहा यह वह अधिशासी अधिकारी थी जो रविवार के दिन भी अवकाश ना कर कर्मचारियों के साथ मिलकर साफ सफाई का कार्य करवा कर सभी वार्डों में जायजा भी लेती थी। मोहान चेयरमैन हयात रसूल ने कहा कि माननीय रुकमणी बिष्ट जी के कुछ कार्य ऐसे रहे जो हमेशा हमेशा के लिए सदैव याद दिलाते रहेंगे आप हम सबके दिलों में हमेशा रहेंगी।



