cricket

शोएब अख्तर ने रॉबिन उथप्पा को दी थी किस बात की धमकी रॉबिन उथप्पा ने जानकारी

शोएब अख्तर ने रॉबिन उथप्पा को दी थी किस बात की धमकी रॉबिन उथप्पा ने जानकारी

शोएब अख्तर ने रॉबिन उथप्पा को दी थी किस बात की धमकी रॉबिन उथप्पा ने जानकारी।बिन उथप्पा ने एक शानदार कहानी क्रिकेट फैंस से शेयर की और बताया कि, शोएब अख्तर ने उन्हें किस तरह से चेतावनी दी। थी।रॉबिन उथप्पा ने बताया। कि, गुवाहाटी में भारत और पाकिस्तान के बीच एक मैच खेला जा रहा था। गुवाहाटी भारत के पूर्व में स्थित है और इस वजह से यहां पर जल्दी ही अंधेरा हो जाता है। उस वक्त वनडे में हमें दो नई गेंदें नहीं मिलती थी। हमें 34 ओवर्स के बाद एक दूसरी गेंद दी जाती थी जो 24 ओवर पुरानी होती थी।

इस मैच में शोएब अख्तर गेंदबाजी कर रहे थे और मैं व इरफान पठान बल्लेबाजी कर रहे थे। हमें जीत के लिए शायद 25 गेंदों पर 12 रन की जरूरत थी। मुझे याद आ रहा है कि, जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था तब शोएब ने मुझे एक यॉर्कर फेंकी और मैं इस गेंद को खेलने से चूक गया हालांकि मैंने उस गेंद को वहीं पर रोकने में सफल रहा था और इस गेंद की स्पीड 154 किलोमीटर प्रतिघंटे के आसपास थी।उथप्पा ने आगे बताया कि, इसके बाद उनकी अगली गेंद पर मैंने चौका लगाया और फिर हमें जीत के लिए 3 या 4 रन की जरूरत थी। इसके बाद मैंने खुद से बात करते हुए कहा कि, मुझे शोएब की गेंद को उसके पास जाकर मारना है और मुझे ऐसा मौका कितनी बार मिलेगा।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close