Amethi

प्रशासन ने पीड़ित परिजनों को दिया न्याय का भरोसा तो मृतक राम लाल हुआ अँतिम संस्कार

प्रशासन ने पीड़ित परिजनों को दिया न्याय का भरोसा तो मृतक राम लाल हुआ अँतिम संस्कार

अमेठी:प्रशासन ने पीड़ित परिजनों को दिया न्याय का भरोसा तो मृतक राम लाल हुआ अँतिम संस्कार।भीम युवा सँगठन ने पीडित परिवार को सरकारी सहायता दिलाने की उठाई माँग । जिले की कोतवाली मोहनगंज क्षेत्र से है जहाँ एक अधेड़ का शव मिलने से मचा हड़कंप मचा गया ।मृतक रामलाल उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी बहादुरपुर मजरे रास्तामऊ गांव के निकट संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकी हुई लाश मिली
परिजनों का कहना था कि मृतक राम लाल मिसत्री का काम करता था ,और रसतामऊ गांव मे जहाँ सुबह उसकी पेड से लटती लाश मिली ।बताते है कि गांव के लोग शौच के लिए बाहर जा रहे हैं , तभी ग्रामीणो ने देखा कि गांव के बाहर पेड़ से एक लाश लटकी हुई है ।इसकी सूचना तत्काल मोहनगँज पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।
पोस्टमार्टम के बाद जब मृतक राम लाल का शव.गांव पहुंचा तो मृतक के परिजनों ने इस मामले मे हत्या की आशंका जताते हुए तिलोई के एसडीएम योगेंद्र कुमार सिंह और तिलोई सीओ से हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

लाश को रखकर अपनी मांगे पूरी करने के लिए अपनी जिद पर अड़े रहे. प्रशासन ने पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपए 10 दिनों के अंदर आर्थिक सहायता दिलाने तथा मृतक के परिवार को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने जमीन का पट्टा दिलाने सरकारी नौकरी लडकियों के विवाह एवं भरण पोषण के लिए एक करोड रूपये का मुवावजा दिलाने की की मांग , मृतक की पत्नी मायावती के द्धारा मुख्यमंत्री को सँबँधित ज्ञापन के जरिये की गई।ज्ञापन उपजिलाधिकारी तिलोई को सौंपा गया । जिन्होंने आश्वासन दिया तब परिजन मृतक का अंतिम संस्कार करने को राजी हुए शनिवार को राम लाल के शव.का अंतिम संस्कार हुआ ।इस मौके पर मोहनंगँज थानाध्यक्ष भरत उपाध्याय , मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close