kanpur

फोटोशूट कराने होटल में पहुंची मॉडल से गैंग रेप की कोशिश

फोटोशूट कराने होटल में पहुंची मॉडल से गैंग रेप की कोशिश

फोटोशूट कराने होटल में पहुंची मॉडल से गैंग रेप की कोशिश

गोविंद नगर स्थित दीप होटल में बुधवार देर रात कोल्ड्रिंक में
शराब मिलाकर हाई स्कूल की छात्रा से गैंगरेप का प्रयास किया गया
पीड़िता ने दोस्तों को बुलाया तो उनके साथ हाथापाई भी हुई हंगामे पर पहुंची
गोविंद नगर थाने की ‌पुलिस ने उसके एक मित्र और 4 आरोपितों को हिरासत में ले लिया

खुद को पूर्व विधायक की भतीजी बताने वाली किशोरी को डफरिन मेडिकल के लिए भेजा गया है
स्वरूप नगर में किशोरी अपने छोटे भाई संग रहती है 16 वर्षीय किशोरी का आरोप है कि उसे
यूट्यूब चैनल के लिए मॉडलिंग शूट करने के लिए होटल दीप के कमरा नंबर 412 में बुलाया गया था
वहां पहुंची तो 7 लोग पहले से मौजूद थे फोटो शूट के बीच उसे कोल्ड्रिंक में शराब पिला दी गई

बेहोश होने लगी तो आरोपित अश्लील हरकतें करने लगे किशोरी ने मदद के लिए पुलिस
के कई बार नंबर मिला है मदद ना मिलने पर अपने दोस्त ऋषभ को फोन कर बुलाया
ऋषभ 2 साथी देवा व ऋषि संग पहुंचा ऋषभ के मुताबिक हम लोग जैसे तैसे कमरे तक
पहुंचे तो स्टाफ और आरोपित भिड़ गए । उधर मुख्य आरोपित इटावा निवासी फरहान है
वह बीते 1 माह से होटल दीप में ₹2000 रोज पर ठहरा है। पीड़िता के होटल में आने और
कमरा नंबर बताने के बावजूद होटल प्रशासन ने उससे किसी प्रकार की कोई आईडी नहीं मांगी ।
ना ही किशोरी ने कोई आईडी दी। उसे कमरा नंबर बता दिया गया ।‌और वह वहां चली गई थी ।
किशोरी का कहना है कि नाबालिक होने के नाते उससे आईडी नहीं ली गई है।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close