kanpur
नशे में धुत पड़ोसी आए दिन करता है अभद्रता का व्यवहार
नशे में धुत पड़ोसी आए दिन करता है अभद्रता का व्यवहार

कानपुर:नशे में धुत पड़ोसी आए दिन करता है अभद्रता का व्यवहार।थाना नजीराबाद अंतर्गत नारायणपुरवा की रहने वाली राजकुमारी से आए दिन पड़ोसी करते हैं अभद्रता। नशे में धुत पड़ोसी देते हैं अभद्रता का परिचय। लाली,सचिन आजाद और लालू आए दिन नशे में धुत होकर करते हैं मारपीट। जब पीड़ित ने नजीराबाद थाने में लगाई गुहार नजीराबाद थाना प्रभारी ज्ञान सिंह के द्वारा नहीं की गई उचित कार्यवाही। कमिश्नरेट शासन लागू होने के बावजूद नहीं हो रही है कोई सुनवाई।चौकी इंचार्ज बी एस चौहान नहीं सुनते हैं पीड़ित की बात। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि अगर कमिश्नरेट शासन लागू होने के बावजूद भी नहीं होती है उचित कार्यवाही,तो पीड़ित कहां लगाए गुहार। क्या पीड़ित को न्याय मिलेगा या हर बार की तरह इस बार भी चौकी इंचार्ज बीएस चौहान नहीं करते हैं कोई भी कार्यवाही।