फिर होगी जांच Sandpaper Gate की ,क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साधा कैमरन बेनक्रॉफ्ट से संपर्क
फिर होगी जांच Sandpaper Gate की ,क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साधा कैमरन बेनक्रॉफ्ट से संपर्क

फिर होगी जांच Sandpaper Gate की ,क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साधा कैमरन बेनक्रॉफ्ट से संपर्क। जब से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर कैमरन बेनक्रॉफ्ट ने खुलासा किया है कि सैंडपेपर गेट के बारे में तीन से अधिक लोगों को जानकारी थी, तब से क्रिकेट की दुनिया में यह विवाद एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की इंटेइग्रिटी टीम ने दाएं हाथ के बल्लेबाज से संपर्क साधा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या उनके पास इस मामले को लेकर और अधिक जानकारी है।
मामले को लेकर तब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर के साथ-साथ बेनक्रॉफ्ट भी बैन झेल चुके हैं। वह इस वक्त इंग्लैंड में हैं और वहां काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं।उन्होंने कहा था कि तीन से अधिक लोगों को गेंद से छेड़खानी के बारे में जानकारी थी। उन्होंने कहा कि वे इतना ही चाहता थे कि वे अपनी हरकत और भूमिका को लेकर जवाबदेह और जिम्मेदार रहें। निश्चित रूप पर उन्होंने जो किया उससे दूसरे गेंदबाजों को फायदा मिला और उन्हें इसकी जानकारी थी।