entertainment
मम्मी-पापा की वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की नेहा कक्कर ने
मम्मी-पापा की वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की नेहा कक्कर ने

मम्मी-पापा की वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की नेहा कक्कर ने।नेहा कक्कड़ जितनी अच्छी सिंगर हैं उतनी ही अच्छी वो बहन, बेटी और बीवी भी हैं। नेहा अपने परिवार से बहुत प्यार करती हैं।नेहा का परिवार भी उन्हें सिर आखों पर बैठाकर रखता है। सिंगर अपने परिवार को खुश करने और स्पेशल फील करवाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं।हाल ही में सिंगर ने अपने मम्मी-पापा की वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट जिसकी फोटोज़ नेहा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।नेहा ने इंस्टाग्राम पर सेलिब्रेशन की ढेर सारी फोटोज़ शेयर की हैं।फोटोज़ शेयर करने के साथ एक्ट्रेस ने लिखा, ‘एनिवर्सरी की बहुत-बहुत हो आप दोनों को! जितना प्यार आप दोनों ने दिया है हमेशा, उतना प्यार हम कभी शायद न दे पाएं। बस यही प्रार्थना है माता रानी से कि आप दोनों हमेशा खुश रहें’।