विराट कोहली और रोहित शर्मा पर दीप दासगुप्ता ने लगाया आरोप
दरअसल रोहित और विराट पर ये आरोप पूर्व भारतीय खिलाड़ी दीप दासगुप्ता ने लगाया है। दीप के मुताबिक आइसीसी नॉकआउट मुकाबलों में रोहित और विराट का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, लेकिन आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जीत के लिए इन्हें अच्छा खेलना ही होगा।

विराट कोहली और रोहित शर्मा पर दीप दासगुप्ता ने लगाया आरोप। रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते हैं और पिछले कई साल से अपने प्रदर्शन के जरिए उन्होंने इस बात को साबित भी किया है।दरअसल रोहित और विराट पर ये आरोप पूर्व भारतीय खिलाड़ी दीप दासगुप्ता ने लगाया है। दीप के मुताबिक आइसीसी नॉकआउट मुकाबलों में रोहित और विराट का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, लेकिन आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जीत के लिए इन्हें अच्छा खेलना ही होगा।
दीपदास गुप्ता ने कहा कि, जब आपके सामने इस तरह के आंकड़े आते हैं तो जाहिर है आप निराश होते ही हैं, लेकिन रोहित व विराट कोहली को ये दवाब नहीं लेना चाहिए कि, उन्हें अच्छा प्रदर्शन करना ही है। मैं ये उम्मीद कर रहा हूं कि, विराट कोहली और रोहित शर्मा अपने इन आंकड़ों के बारे में नहीं सोच रहे होंगे, लेकिन मैं ये भी चाहता हूं कि, उन्हें इन आंकड़ों के बारे में पता जरूर चले। आपको बता दें कि, भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जून से साउथैंप्टन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलना है।