Maharajganj

महाराजगंज जिले के लक्ष्मीपुर रेंज के पिपरा सोहट के मैरी गांव में तेन्दुए ने मचाया आतंक

महाराजगंज जिले के लक्ष्मीपुर रेंज के पिपरा सोहट के मैरी गांव में तेन्दुए ने मचाया आतंक

महाराजगंज:महाराजगंज जिले के लक्ष्मीपुर रेंज के पिपरा सोहट के मैरी गांव में तेन्दुए ने मचाया आतंक।जब सोहगीबरवा सेंचुरी के जंगल से निकलकर खेत मे काम कर रहे दो किसानों को घायल कर दिया । तेंदुए ने घायल करने के बाद गांव के श्याम सुंदर प्रजापति के खपरैल के मकान में घुस कर बैठ गया । वही ग्रामीणों द्वारा तेंदुए की सूचना के बाद मौके पर वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिए है ।

जबकि तेंदुए के हमले में घायलों को इलाज़ के लिए सीएचसी लक्ष्मीपुर में भर्ती कराया गया है । डीएफओ पुष्प कुमार ने बताया कि जंगल से सटा हुआ गांव है इसलिए तेंदुआ भटक कर गांव की तरफ आ गई है । तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर तैनात है तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा भी मंगा लिया गया है और जल्द ही तेंदुए का रेस्क्यू कर लिया जाएगा ।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close