काकोरी कोतवाली क्षेत्र के बेखौफ दबंगों ने पीड़ित के घर पर चलाएं अध्धे गुम्मे
काकोरी कोतवाली क्षेत्र के बेखौफ दबंगों ने पीड़ित के घर पर चलाएं अध्धे गुम्मे
लखनऊ :काकोरी कोतवाली क्षेत्र के बेखौफ दबंगों ने पीड़ित के घर पर चलाएं अध्धे गुम्मे।घर में लगे कैमरे को तोड़ा, जब इससे भी नहीं भरा दिल तो बेखौफ दबंगों ने पीड़ित को काकोरी मोड़ चौराहे पर रोक कर जमकर मारा पीटा।पीड़ित का आरोप-बेखौफ दबंगों ने दबंगई के बल पर पीड़ित के घर के बाहर लगे कैमरों को डंडों से व छत पर चढ़कर छत पर लगे कैमरों को अध्धे गुम्मे से तोड़ा।पीड़ित का आरोप- मेरे घर पर लगे कैमरे तोड़ते हुए दबंगों के चेहरे हुए कैमरे में कैद।पीड़ित का आरोप-दबंग कई बार पीड़ित के घर में घुसकर पीड़ित व पीड़ित की पत्नी को मारा पीटा।
पीड़ित का आरोप-पीड़ित कई बार दबंगों के खिलाफ मारपीट की घटना की शिकायत काकोरी पुलिस को की, पर पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई।पीड़ित का आरोप-मेरे द्वारा दिए शिकायती पत्र पर पुलिस ने, यदि कोई कार्रवाई की होती तो आज दबंगों के हौसले इतना ना बुलंद होते, कि मेरे घर पर लगे कैमरे व खिड़की के शीशे ना तोड़ते।पीड़ित का आरोप- पीड़ित के दिए शिकायती पत्र पर पुलिस केवल पीड़ित को देती रही कार्रवाई करने का आश्वासन, जिसका नतीजा कैमरे में कैद वीडियो में देखने को मिला।मामला काकोरी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेगम खेड़ा का है ।