प्रमुख प्रत्याशी को 47 नव निर्वाचित BDC सदस्यो का समर्थन मिलने पर विपक्षियों में मची खलबली
प्रमुख प्रत्याशी को 47 नव निर्वाचित BDC सदस्यो का समर्थन मिलने पर विपक्षियों में मची खलबली

बलिया:प्रमुख प्रत्याशी को 47 नव निर्वाचित BDC सदस्यो का समर्थन मिलने पर विपक्षियों में मची खलबली।बताते चले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांति पूर्ण सम्पन्न होने के बाद अब बारी प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष की आ गई है। हालाँकि कोरोना संक्रमण के चलते अभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों की शपथ नही हो सकी है। वहीं बलिया के मनियर ब्लॉक में प्रमुख पद के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपना प्रमुख लगभग चुन लिया है। औपचारिकता मात्र शेष है| जिसको देख विपक्षियों में खलबली मची हुई है |
बलिया जनपद के मनियर ब्लाक में ब्लाक प्रमुखी चुनाव का कसरत शुरू हो गया है। हालांकि अभी चुनाव 15 जून के बाद होने का कयास लगाया जा रहा है। लेकिन माहौल देखकर सदस्यों की रुचि जाहिर होने लगी है। प्रमुख के दावेदार मनियर ब्लाक छेत्र के जाने माने पप्पू सिंह के अवाश पर एक साथ बैठे ये लोग लगभग 47 की संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं। इन्ही की मेहरबानी से मनियर ब्लाक प्रमुख की कुर्सी मिलेगी।
वही 47बीडीसी सदस्यों के समर्थन वाले प्रमुख पद के दावेदार पप्पू सिंह ने सभी 47 बीडीसी सदस्यो समर्थन मिलने पर उनको तहे दिल से धन्यवाद किया और कहा इन सभी लोगो के विश्वाश पर हम खरे उतरेंगे और अपने ब्लाक के क्षेत्र के गांव में इस कदर विकास कराएंगे की अपना मनियर ब्लाक विकास के नाम पर सबसे ऊपर होगा|