होम

फिरोजाबाद में दिखाया था खराब खाना, अब गाजीपुर का हाल दिखा रहे मनोज

इस बार किचन की साफ-सफाई पर उठाए सवाल,गाजीपुर पुलिस ने मामले पर सफाई

कहते हैं कि सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम बाघी हैं…सिपाही मनोज कुमार के साथ भी कुछ ऐसा ही है…मनोज कुमार तो याद होंगे आपको, ये वहीं सिपाही हैं जिन्होंने खाने की खराब क्वालिटी पर ऐसा वीडियो बनाया था कि फिरोजाबाद पुलिस की हलक में जान अटक गई थी…लाख सफाई देने के बाद भी जब मामला शांत नहीं हुआ तो पुलिस महकमे ने मनोज कुमार को फिरोजाबाद से 600 किलोमीटर दूर गाजीपुर ट्रांसफर कर दिया था…लेकिन मनोज कुमार ने तो कलम की जगह मानो खून से क्रांति लिखने की ठान ली है और उन्होंने एक बार फिर वही किया जो फिरोजाबाद में किया था…लेकिन इस बार निशाने पर किचन और साफ-सफाई है…तो चलिए आपको दिखाते हैं कि अपने इस वीडियो में मनोज कुमार ने क्या कुछ कहा…

 

हालांकि मनोज कुमार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गाजीपुर पुलिस ने ट्वीट करते हुए जवाब दिया…’वायरल वीडियो के संबंध में अवगत कराना है कि उक्त वीडियो रात्रि भोजन के बाद बनाया गया है तथा मेस में कुछ निर्माण कार्य प्रचलित है, समस्याओं को उच्च अधिकारियों को अवगत नहीं कराया गया था’…हालांकि मनोज कुमार के वीडियो वायरल करने के बाद कोई भी बड़ा अधिकारी इस घटना पर बोलने के लिए तैयार नहीं है…

 

हालांकि एक बार फिर मनोज कुमार का वायरल वीडियो चर्चा में है, फिरोजाबाद के बाद गाजीपुर, लेकिन अब देखना यहां पर ये है कि क्या फिर से मनोज कुमार का ट्रांसफर होगा…क्या अब फिर मनोज को किसी और जिले में भेजा जाएगा…और अगर ऐसा होता है तो क्या फिर से मनोज वीडियो बना कर वायरल करेंगे…ये तो वक्त ही बताएगा..

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close