टीम इंडिया ICC इवेंट के बड़े मैचों में क्यों हार जाती है बड़ा खुलासा किया पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने
टीम इंडिया ICC इवेंट के बड़े मैचों में क्यों हार जाती है बड़ा खुलासा किया पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने

टीम इंडिया ICC इवेंट के बड़े मैचों में क्यों हार जाती है बड़ा खुलासा किया पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने।भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों क्रिकेट के हर प्रारूप में शानदार प्रदर्शन कर रही है और एम एस धौनी ने जो विरासत विराट कोहली को सौंपी थी, वो उसे बखूबी आगे ले जा रहे हैं।भारत ने अपना आखिरी आइसीसी खिताब साल 2013 में जीता था। उस साल धौनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था, लेकिन इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने कोई भी आइसीसी खिताब नहीं जीता।
भारतीय क्रिकेट टीम के साथ ऐसा क्यों हो रहा है, इसे लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी दीप दासगुप्ता ने प्रतिक्रिया दी।एक क्रिकेट फैन के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि साल 2013 के बाद से टीम इंडिया ने कोई भी आइसीसी खिताब नहीं जीता है और इसके पीछे कोई खास कारण भी नहीं है। शायद ऐसा इस वजह से हो रहा है, क्योंकि ये टीम जरूरत से ज्यादा सोचने लगती है और बहुत ज्यादा दबाव ले लेती है।आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन पाकिस्तान के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा था।