kanpur
काकादेव थाने में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा मारपीट प्रकरण पर विधायक इरफान सोलंकी के तीखे बोल
काकादेव थाने में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा मारपीट प्रकरण पर विधायक इरफान सोलंकी के तीखे बोल

कानपुर:काकादेव थाने में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा मारपीट प्रकरण पर विधायक इरफान सोलंकी के तीखे बोल।दिनो विधायक सुरेंद्र मैथानी के घर के बाहर से 3 युवको को तमंचा ओर चापड़ के साथ गिरफ्तार किया गया था । भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी पर हमले की आसंका पर थाने पहुचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस के सामने ही युवको को बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया ।
कुछ देर बाद काकादेव पुलिस द्वारा मामले की जांच करके बताया गया कि तीनो युवक अपने मित्र से हुई लड़ाई में जा रहे थे । इस पर सपा विधायक इरफान सोलंकी का कहना रहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जो उन लड़कों को थाने में पुलिस के सामने पीटा व गलत है लेकिन क्या कहा जा सकता है भाजपा सरकार सत्ता में है तो सब जायज है और यहां तक जिन्होंने उन युवको को पिता पुलिस ने उन कार्यकर्ता पर भी कोई कार्यवाही नही की क्यों ।