
कैंसर से जूझ रहे हैं नट्टू काका
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नट्टू
काका की भूमिका निभाने वाले घनश्याम
नायक ने कहा कि वह कैंसर का इलाज
करा रहे हैंl उन्होंने आगे कहा कि वह
अभी ठीक है और अपनी अंतिम सांस तक
वह काम करेंगेl
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नट्टू
काका की भूमिका घनश्याम नायक निभाते हैंl
घनश्याम नायक के गले में पिछले वर्ष अप्रैल
में तकलीफ हुई थी, तब उन्हें कीमोथेरेपी करानी
पड़ी थीl अब उन्होंने कहा है, ‘मैं ठीक हूं और स्वस्थ हूंl कोई बड़ी बात नहीं हैl मेरे दर्शक मुझे तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जल्द देखेंगे