चेतेश्वर पुजारा ने कहा भारत में किसी भी टीम को हराने की क्षमता
चेतेश्वर पुजारा ने कहा भारत में किसी भी टीम को हराने की क्षमता

चेतेश्वर पुजारा ने कहा भारत में किसी भी टीम को हराने की क्षमता।भारतीय क्रिकेट टीम को आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है।इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि,इस वक्त टीम इंडिया इतनी मजबूत है कि वो दुनिया की किसी भी टीम को हरा सकती है।पुजारा ने कहा कि,हमारे पास टैलेंटड खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है और ये हमारे लिए प्लस प्वाइंट है।
आप चाहे बल्लेबाजी की बात करें या फिर गेंदबाजी की बात करें हमारे पास बैकअप खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान सबने देखा कि, टीम के कई स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गए थे, लेकिन उनकी जगह लेने वाले नए खिलाड़ियों ने कमाल कर दिया और हमने कंगारू टीम को उनकी धरती पर फिर से टेस्ट सीरीज में हरा दिया। टीम इंडिया का हर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है और यही एक अच्छी टीम की पहचान है।