
अमेठी:शादी का झांसा देकर प्रेमिका से किया दुराचार
जिले मे एक युवक ने एक प्रेमिका से शादी का झाँसा देकर
काफी दिनों तक उसकी इज्ज़त के साथ खिलवाड़ किया
उसके बाद शादी से इँनकार कर दिया जिसकी शिकायत जिले के पुलिस अधीक्षक से की गई है ।
आपको बता दें कि यह पूरा मामला जिले के मोहनगंज थाना के राजरानीगंज गांव का बताया जा रहा है इसी गांव की निवासी बेवा महिला की बेटी से गाँव का ही युवक अल्लादीन एक साल से शादी का झांसा देकर करता रहा दुराचार जब परिवार समाज मे जानकारी हुई तो शादी से किया इनकार पीड़िता थाने. से लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक लगा रही चक्कर
केंद्र व राज्य सरकार की महिला सम्मान की उड़ रही धज्जिया ।