bliya

चुनावी रंजिश में गयी एक व्यक्ति की गई जान

चुनावी रंजिश में गयी एक व्यक्ति की गई जान

बलिया:चुनावी रंजिश में गयी एक व्यक्ति की गई जान।जनपद बलिया के थाना खेजुरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बहेलिया में चुनावी रंजिश को लेकर मार पीट हो गयी।जिसमें नव निर्वाचित प्रधान द्वारा अपने साथियों के साथ रामजन्म यादव इंजीनियर के परिवार के ऊपर हमला बोल दिया जिसमे कई लोग घायल हो गए जिसमे दो लोगो की हालत देखते हुए सदर अस्पताल बलिया से वाराणसी के लिए रेफर किया गया लेकिन घर के लोग इंजीनियर साहब की गोरखपुर में पोस्टिंग थी रिटायर्ड में बाद घर पर थे अच्छा इलाज हेतु लोग गोरखपुर ले गए जहाँ डॉक्टर ने इंजीनयर साहब को मृत्य घोषित कर दिया।

जब मीडिया कर्मी मृतक के पत्नी से पूछा तो दहाड़ मारकर लीलावती रोने लगी और कहने लगी कि श्रीकांत हमारे पति को लाठी डंडे से उस बुजुर्ग आदमी को तबतक पीटता रहा जबतक उनकी मृत्य नही हुई लीलावती देवी ने कही की मेरे आंखो के सामने उनकी मृत्य हो गयी मैं कुछ कर नही पायी मैं जीवन भर उनकी कमाई खाई लेकिन एक गिलास पानी तक नही पिलाई मैं एक अभागन पत्नी हुई उक्त अवसर पर घटना की जानकारी होने पर भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता एवम बांसडीह भूमि विकास बैंक के चेयरमैन श्री कुँवर विजय सिंह उर्फ पप्पू जी अपने दल बल के साथ पहुच कर घर वालो को सांत्वना दी और घर वालो को हर संभव मदद करने की बात कही साथ मे राष्ट्रपति पृस्कृति पंडित श्री निवास मिश्रा कन्हैया सिंह रामदेव यादव प्रधान गोपाल जी आदि लोग थे

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close