अज्ञात चोरों ने डाकघर समेत तीन घरों को बनाया निशाना, जेवर तथा नगदी किए पार
अज्ञात चोरों ने डाकघर समेत तीन घरों को बनाया निशाना, जेवर तथा नगदी किए पार

उन्नाव:अज्ञात चोरों ने डाकघर समेत तीन घरों को बनाया निशाना, जेवर तथा नगदी किए पार।नामौजूदगी का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों के द्वारा भारतीय डाक विभाग सहित तीन घरों को निशाना बनाकर नगदी जेवर डाक विभाग का पैसा निकालने वाली मशीन सहित अन्य उपकरण रात के अंधेरे में पार कर दिए सूचना पर पहुंची पुलिस और डाग स्क्वायड की टीम घंटों मशक्कत करते रहे लेकिन अभी तक पुलिस को कोई भी सुराग अज्ञात चोरों को पकड़ने का नहीं लगा सकी है जबकि बीपीएम ने विभागीय उच्च अधिकारियों को स्थिति के विषय को अवगत करा दिया है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है थाना अध्यक्ष हरिप्रसाद अहिरवार ने बताया कि जांचकर जल्द ही खुलासा कर दिया जाऐगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभा शंकर निवासी बछौली अपने परिवार सहित लखनऊ शादी के लिए गया हुआ था और घर पर मौजूद उसकी पत्नी मंजू देवी घर पर थी जैसे ही सुबह उठे तो देखा भारतीय डाक विभाग सहित अन्य कमरों के ताले टूटे हुए पड़े थे वैसे ही प्रभा शंकर बीपीएम को फोन लगाकर अज्ञात चोरों के द्वारा की गई चोरी के विषय में बताया ।भारतीय डाक विभाग के कर्मचारी ने अपने विभागीय उच्चाधिकारियों को चोरी की घटना की जानकारी लिखित रूप से प्रेषित कर दी है वही सेवानिवृत्त अध्यापक रितेश कुमार शर्मा निवासी गागन शादी की पार्टी में सम्मिलित होने के लिए लखनऊ गए हुए थे और सुबह जब शादी से वापस घर के लिए पहुंचे तो देखा दरवाजे का ताला टूटा हुआ पड़ा था जिसमें से अज्ञात चोरों के द्वारा सोने चांदी के जेवरात व ₹18000 नकदी पार कर दिए।