नशेड़ी पिता ने रुपये न देने पर बेटी को मार दी गोली
नशेड़ी पिता ने रुपये न देने पर बेटी को मार दी गोली

पंजाब :नशेड़ी पिता ने रुपये न देने पर बेटी को मार दी गोली। पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उनका पिता निरंजन सिंह नशे का आदी है। वह दो बहने हैं और एक छोटा भाई है।वह जलालाबाद में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती है। दोनों बहनों की तनख्वाह से घर का गुजारा चलता है। उनके पास ढाई एकड़ जमीन है, वह भी वक्फ बोर्ड की है।पंजाब के फिरोजपुर जिले के गांव बाहमनीवाला में नशेड़ी पिता ने बेटी पर गोली दाग दी। गोली बेटी के घुटने के ऊपर वाले हिस्से में लगी और आरपार हो गई।डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत देख फरीदकोट मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। उधर, थाना वैरोका पुलिस ने गुरुवार को आरोपी बाप के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। आरोपी फरार है।
गोली घुटने के ऊपर वाले हिस्से में लगी और आरपार हो गई। जख्मी हालत में बहन को स्थानीय सरकारी अस्पताल में लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे फरीदकोट मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। उधर, तफ्तीश कर रहे एएसआई चंद्रशेखर ने बताया कि किरतपाल कौर के बयान पर आरोपी पिता निरंजन सिंह के खिलाफ मामला दर्जकर लिया है।