कुलदीप और युजवेंद्र चहल एक साथ क्यों नहीं खेलते चहल ने किया खुलासा
कुलदीप और युजवेंद्र चहल एक साथ क्यों नहीं खेलते चहल ने किया खुलासा

कुलदीप और युजवेंद्र चहल एक साथ क्यों नहीं खेलते चहल ने किया खुलासा।जून 2019 में आखिरी बार कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल एक साथ भारतीय टीम के लिए खेले थे, लेकिन इसके बाद से चहल को ज्यादा मौके मिले हैं, जबकि कुलदीप अपनी बारी के लिए तरसे हैं।दोनों स्पिनर सफेद गेंद के प्रारूप में काफी समय तक नियमित रहे, लेकिन अब शायद ही उन्हें एक साथ खेलने का मौका मिले। भारत को अच्छी सफलता तब मिली जब वे एक साथ गेंदबाजी करते थे और उनकी प्रसिद्ध साझेदारी को भी एक नाम दिया गया – ‘कुल-चा’।
हालांकि, अब दोनों को साथ खेलने का मौका नहीं मिलता है।अब चहल ने खुलासा किया है और बताया है कि कैसे उनको और कुलदीप को साथ मौका मिल सकता था।चहल ने बताया है कि जब हार्दिक पांड्या तेज गेंदबाजी करने वाले ऑलराउंडर टीम में थे तो उनको साथ खेलने का मौका मिलता था।




