Breaking News

जलवायु परिवर्तन से सबसे अधिक खतरा पाकिस्‍तान को शीर्ष दस देशों में शामिल है पाकिस्‍तान

पाकिस्‍तान:जलवायु परिवर्तन से सबसे अधिक खतरा पाकिस्‍तान को शीर्ष दस देशों में शामिल है पाकिस्‍तान।पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री ने इस बात पर चिंता जाहिर की है कि पाकिस्‍तान दुनिया के उन टॉप 10 देशों में शामिल है जिसको जलवायु परिवर्तन से सबसे अधिक खतरा है। उन्‍होंने ये बात कराचीन न्‍यूक्लियर पावर प्‍लांट यूनिट-2 (के-2) के वर्चुअल उदघाटन के अवसर पर कही है। उनके मुताबिक पाकिस्‍तान में पानी की ज‍रूरत का 80 फीसद ग्‍लेशियर से हासिल होता है।

लेकिन जलवायु परिवर्तन की वजह से ग्‍लेशियरों को तेजी से पिघलने से संकट पैदा हो रहा है। इमरान खान ने इस बात पर भी चिंता जताई है कि पाकिस्‍तान पानी से ऊर्जा पैदा करने पर बेहद कम ध्‍यान दे रहा है,जबकि उसके पास इसके लिए संसाधन मौजूद हैं। न ही अक्षय संसाधनों के माध्‍यम से ऊर्जा पैदा कर रहे हैं। हालांकि उन्‍होंने इस बात पर खुशी जताई कि इस प्‍लांट के जरिए काबिल लोगों को काफी फायदा होगा।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close