
श्रावस्ती:पुलिस लाइन में मनाया गया आतंकवाद विरोधी दिवस।आतंकवाद विरोधी दिवस पर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मौर्य ने पुलिस में सभी अधिकारियों/कर्मचारीगणों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए शपथ दिलायी। वही अपर पुलिस अधीक्षक बी0 सी0 दूबे ने भी अपनी पेशी के कर्मचारियों को तथा क्षेत्राधिकारी नगर/इकौना द्वारा अपनी पेशी के कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई।साथ ही साथ वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत सभी थाना/चौकी/शाखाओं के प्रभारियों द्वारा अपने अधीनस्थ तैनात कर्मचारियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए शपथ दिलाई गई।
की हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शान्ति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझ-बूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुॅचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते हैं।”