Agra

कुदरती आपदाओं के बीच में फंसा किसान, किसान के सामने आया रोजी-रोटी का संकट

कुदरती आपदाओं के बीच में फंसा किसान किसान के सामने आया रोजी-रोटी का संकट

आगरा:कुदरती आपदाओं के बीच में फंसा किसान, किसान के सामने आया रोजी-रोटी का संकट।एक ओर जहां कोरोना का कहर अपने पूरे चरम पर है तो दूसरी ओर राजस्थान में कम दबाव क्षेत्र के कारण बना चक्रवात तोकते बृज क्षेत्र में भी उत्पात मचा रहा है।हालांकि मौसम मंत्रालय ने ऑरेंज अलर्ट जारी करके जनता को कुछ राहत देने की कोशिश जरूर की लेकिन बेमौसम बरसात ने किसानों की किसानों के सामने रोटी का बड़ा संकट खड़ा कर दिया है।बेमौसम बरसात ने किसानों को चिंता में डाल दिया है।

बेमौसम बरसात और कोरोना के कहर का सामना कर रहा आम आदमी अब चक्रवात के कहर की चपेट में आ गया है।तो देखने वाली बात यह है कि ऐसा कुदरती संकट का सामना इंसान ओर किसान कैसे कर पाएगा और कैसे अपने फसल से व्यापारियों को कीमत अदा कर पाएगा क्या है क्या प्रशासन की पैरवी से किसानों को कोई आर्थिक मदद सरकार की ओर मिलेगी या फिर किसान बदहाली के आंसू यूँही बहाता रहेगा।

Related Articles

Back to top button
Bharat AtoZ News
Close