फ़ातिमा सना शेख़ ने अनिल कपूर को लेकर किया दिलचस्प खुलासा
फ़ातिमा सना शेख़ ने अनिल कपूर को लेकर किया दिलचस्प खुलासा

फ़ातिमा सना शेख़ ने अनिल कपूर को लेकर किया दिलचस्प खुलासा।आमिर ख़ान की फ़िल्म दंगल से बतौर ग्रोन अप एक्टर डेब्यू करने वाली फ़ातिमा सना शेख़ इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काफ़ी काम कर रही हैं।फ़ातिमा फ़िलहाल वेटरन एक्टर अनिल कपूर के साथ एक फ़िल्म की शूटिंग कर रही हैं और अपने इस सीनियर को-एक्टर से फ़ातिमा काफ़ी प्रभावित हैं।लॉकडाउन की वजह से फ़िल्म की शूटिंग रुक गयी है। अनिल के बारे में बात करते हुए फ़ातिमा ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो एक अद्भुत व्यक्ति हैं और सेट की जान होते हैं।
हमेशा उत्साहित रहने वाले और जोश से भरे हुए।गल गर्ल ने कहा कि वो किसी बड़े प्रोजेक्ट का इंतज़ार नहीं करतीं और ना ही किसी बड़े एक्टर की वजह से प्रोजेक्ट चुनती हैं। अच्छी स्क्रिप्ट और डायरेक्टर पहली ज़रूरत हैं।फ़ातिमा ने साझा किया, “मैं ऐसा लोगों को यह याद दिलाने के लिए करती हूं कि मैं मौजूद हूं। मैं बहुत सारी फ़िल्में नहीं करती, इसलिए मैं हमेशा वहां नहीं रहती। कभी लोग कास्टिंग में भूल जाते हैं कि ये भी अभिनेत्री है। याद दिलाना बहुत ज़रूरी होता है।