‘महाभारत’ के ‘कृष्ण’ खतरों के खिलाड़ी 11 में श्वेता को देखकर हैरान रह गए
‘महाभारत’ के ‘कृष्ण’ खतरों के खिलाड़ी 11 में श्वेता को देखकर हैरान रह गए

महाभारत के कृष्ण खतरों के खिलाड़ी 13 में श्वेता को देखकर हैरान रह गए।इन दिनों शो के कंटेस्टेंट साउथ अफ्रीका की राजधानी केपटाउन पहुंच चुक हैं।केपटाउन से लगातार सभी कंटेस्टेंट अपने फोटोज औरवीडियो पोस्ट करते नजर आ रहे हैं।इसी बीच अब ‘महाभारत’ में ‘कृष्ण’ का किरदार निभाने वाले अभिनेता सौरभ राज जैन इन दिनों केपटाउन में हैं। सौरभ ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में स्टंट करते नजर आएंगे।सौरभ और श्वेता तिवारी के वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजे से वायरल हो रहा है।सौरभ राज जैन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर केपटाउन से कुछ वीडियोज और तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरें में सौरभ के साथ श्वेता तिवारी नजर आ रही हैं।सौरभ ‘कसौटी जिंदगी की’ के वक्त से ही श्वेता के जबरदस्त फैन है। फोटोज में आप देख सकते हैं कि सौरभ, श्वेता तिवारी को देखकर हैरान होने वाला रिएक्शन दे रहे हैं।




