Etawah
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इटावा दौरा कल
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इटावा दौरा कल

इटावा:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इटावा दौरा कल।वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की सेकेंड स्ट्रेन पर अंकुश लगाने के प्रयास में लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों तथा शीर्ष अधिकारियों के साथ संवाद करने के बाद अब फील्ड में काम करने वालों का भी हौसला बढ़ा रहे हैं।वाराणसी के डॉॅक्टर्स के साथ ही पैरामेडिकल स्टॉफ तथा अन्य मेडिकल कर्मियों के साथ संवाद के दौरान प्रधानमंत्री सेकेंड स्ट्रेन की स्थिति के साथ ही थर्ड स्ट्रेन पर तैयारी की जानकारी लेने के साथ अपने सुझाव भी दिया।इस दौरान वाराणसी के जनप्रतिनिधि तथा प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। लोगों के कोरोना से निधन पर प्रधानमंत्री भावुक भी हो गए और मृतकों को श्रद्धांजलि के साथ पीड़ितों के प्रति सांत्वना व्यक्त की।