bollywoodentertainment
दूसरी शादी का नुसरत जहाँ ने बताया सच बेटे की परवरिश पर कही ये बात
दूसरी शादी का नुसरत जहाँ ने बताया सच बेटे की परवरिश पर कही ये बात

दूसरी शादी का नुसरत जहाँ ने बताया सच बेटे की परवरिश पर कही ये बात
बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. नुसरत जहां की बिजनेसमैन निखिल जैन संग शादी का टूटना हो, बच्चा होना हो या एक्टर यश दासगुप्ता संग रिलेशन में होना .इंटरव्यू में नुसरत जहां से जब यश दासगुप्ता संग उनकी शादी के बारे में सवाल किया गया. तो एक्ट्रेस ने कहा- हमें फिर से शादी करने की जरूरत नहीं. ये कैसा साउंड कर रहा है? नुसरत से सवाल किया गया- यश हिंदू है और आप मुस्लिम. तो आपका बच्चा कैसे बड़ा होगा?नुसरत जहां ने अगस्त 2021 में अपने बेटे को जन्म दिया था. बच्चे के बर्थ सर्टिफिकेट में पिता का नाम यश दासगुप्ता लिखा था. इसके बाद ही नुसरत के बेटे के पिता के नाम का खुलासा हुआ था.