महिला से संपर्क बना हत्या की वजह , 7 आरोपी गिरफ्तार
महिला से संपर्क बना हत्या की वजह , 7 आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी:महिला से संपर्क बना हत्या की वजह 7 आरोपी गिरफ्तार ।करैरा पुलिस ने बीते दिनों बामोर डामरोन के पास बामोर भौंति रोड पर हत्या कर नग्न हालत में फेंकी गई युवक की लाश की गुत्थी सुलझा कर हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।19 मई को बामोर भौंति रोड पर एक युवक की नग्न हालत में लाश मिली थी।जिसकी पहचान संजीव प्रजापति के रूप में हुई थी पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि मृतक कोटरा गांव के उमेश प्रजापति की पत्नी से फोन पर बात करता था।
महिला भी उससे बात करती थी जब यह बात महिला के पति उमेश को पता चली तो उसने अपनी पत्नी को तो डाटा फटकारा है संजीव को ठिकाने लगाने के लिए अपने दोस्तों के साथ प्लान तैयार कर लिया और किसी बहाने से संजीव प्रजापति ग्राम टीला में 18 मई की रात 8:00 बजे बुलाया अंकित लोधी की मदद से उसे एकांत स्थल पर ले जाकर राहुल प्रजापति ,सहदेव जाटव ,राजेंद्र पाल ,अंकित लोधी ,जितेंद्र विश्वकर्मा ,दिलीप लोहपिटा ,राज कपूर और स्वयं उमेश प्रजापति ने बेल्ट और लातघूसो से बेरहमी से संजीव की मारपीट की।