मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर के आदेश की उड़ाई जा रही हैं धज्जियां
मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर के आदेश की उड़ाई जा रही हैं धज्जियां

शिवपुरी:मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर के आदेश की उड़ाई जा रही हैं धज्जियां।एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा लॉक डाउन की घोषणा की जाती है की 30 मई तक सख्ती के साथ लॉकडाउन रहेगा।एवं कलेक्टर महोदय घोषणा करते हैं कि कोरोनावायरस महामारी मैं किसी भी प्रकार की ढील नहीं डाली जाएगी और ना ही किसी भी प्रकार की कोई भी दुकानें नहीं खुली जाएंगे ।लेकिन करैरा में इसका विपरीत हो रहा है कच्ची गली एवं बीज भंडार रोड पर सैकड़ों की तादात में रहती है।और दुकानदार अपनी दुकान की आगे बैठ जाते हैं कोई भी ग्राहक आता है तो उसे पूछ कर कि क्या लेना है और फिर शटर का ताला खोलकर अंदर फिर प्रवेश करा कर बाहर से तारा डाल देते है।
जहां एक ओर प्रशासन गांव गांव गली गली में बलिया एवं पत्थर डालकर रास्ता रोक रही है।दूसरी तरफ दुकानदार इस लॉक डाउन का पूरी तरीके से उल्लंघन कर अपनी कमाई का जरिया बनाया है।प्रशासन को खबर देने के बावजूद भी प्रशासन किसी भी प्रकार की कानूनी कार्यवाही नहीं कर रही है।दुकानदार लोग ही कोरोना महामारी को और बढ़ावा दे रहे हैं और जो गरीब लोग हैं वह इस कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं।
जैसे ढेले वाले गरीब मजदूरों के ढेले की साग सब्जी को पुलिस प्रशासन के द्वारा सड़क पर फेंक दिया जाता है। लेकिन प्रशासन के समाज एवं अन्य बड़े दुकानदार पर प्रशासन उन पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।