टोड़ा के बाद ग्राम दुल्हारा आदिवासी बस्ती में प्रशासन को खदेड़ा
टोड़ा के बाद ग्राम दुल्हारा आदिवासी बस्ती में प्रशासन को खदेड़ा

शिवपुरी:टोड़ा के बाद ग्राम दुल्हारा आदिवासी बस्ती में प्रशासन को खदेड़ा ।कोरोना की रफ्तार टीम करने के लिए अब प्रशासन की मदद से स्वास्थ्य टीम ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर कोरोना की जांच करने के साथ दवा का वितरण भी किया जा रहा है जब जांच टीम आदिवासी बस्तियों में पुहंच रही है तो वहां अलग नजारा देखने को मिल रहा है पोहरी विकासखण्ड के ग्राम टोड़ा के आदिवासी वस्ती में जांच करने गई टीम को महिला व पुरुष ने खदेड़ दिया और गांव से उल्टे पैर वापिस स्वास्थ्य टीम एव पुलिस को वापिस आना पड़ा।
ऐसा ही दूसरा नजारा आदिवासी बस्ती दुल्हारा में देखने को मिला जब जनपद पंचायत के सीओ एव तहसीलदार सहित स्वास्थ्य टीम को वापिस गांव से आना पड़ा बताया जा रहा है कि महिला पुरुष एव बच्चों के साथ मे बड़े बड़े पत्थर थे कोई बड़ी घटना घटित न हो तो टीम को वापिस गांव से लौटना पड़ा । जबकि ग्रामीण क्षेत्र में अब आये दिन ऐसी घटना घटने लगी है ।